कैंसर ने दी जिंदगी के साथ अनोखी सौगात

नयी दिल्ली : कहते हैं कि कैंसर ऐसी बीमारी है, जो जीवन छीन लेती है, लेकिन जेन ओ शिया का मामला कुछ अलग है. कैंसर ने जेन को उसकी जिंदगी ही नहीं लौटायी बल्किउसे एक अनोखी सौगात भी दे दी. जेन ओ शिया, अपने दायें पैर को 180 डिग्री में घुमा लेती हैं और ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

नयी दिल्ली : कहते हैं कि कैंसर ऐसी बीमारी है, जो जीवन छीन लेती है, लेकिन जेन ओ शिया का मामला कुछ अलग है. कैंसर ने जेन को उसकी जिंदगी ही नहीं लौटायी बल्किउसे एक अनोखी सौगात भी दे दी.

जेन ओ शिया, अपने दायें पैर को 180 डिग्री में घुमा लेती हैं और ऐसा करने में न तो उन्हें कोई तकलीफ होती है और न ही कोई मशक्कत ही करनी पड़ती है. खास बात यह है कि अनूठा लचीलापन कैंसर की देन है.

अपने अनूठे लचीलेपन के चलते जेन दोस्तों और रिश्तेदारों के बाद वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब पर भी धूम मचा रही है. शिया को एक बेहद असाधारण बोन कैंसर हो गया था. जेन को साल 2011 में इसका ऑपरेशन कराना पड़ा.

ऑपरेशन में डॉक्टरों को उनका पूरा का पूरा दायां कूल्हा ही निकालना पड़ा. ऑपरेशन से उबरने के बाद जेन ने कई दिनों तक बिना कूल्हे के चलने का अभ्यास किया. यू-ट्यूब पर शिया के वीडियो को अब तक करीब दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version