नयी दिल्ली : भारत अनोखी संस्कृति और सभ्यताओं वाला देश है. यहां धर्म-कर्म के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम होते हैं. जिसमें आपको यहां की संस्कृति की अनोखी महक देखने को मिल जाएगी. यहां के लोग अपनी परंपरा और संस्कृति के लिए हमेशा मर-मिटने के लिए तैयार रहते हैं.
इसका एक उदाहरण जल्लीकट्टू के आयोजन को लेकर देखा गया. कोर्ट की ओर से इसपर रोक लगाया गया तो लोग सड़क पर उतर गये. कई दिनों तक लोग सड़क पर ही अपना दिन गुजार दिये. सड़क से लेकर संसद तक जल्लीकट्टू का मुद्दा छाया रहा. आखिरकार लोगों की ही जीत हुई ओर तमिलनाडू सरकार के अध्यादेश को कानून मंत्रालय ने मंजूरी दे दी.