भुवनेश्वर : तीन तलाक के मुद्दे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई सामाजिक बुराई है तो समाज को जागना चाहिए और न्याय प्रदान करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मुस्लिम महिलाओं को शोषण का सामना नहीं करना चाहिए.
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का ऐलान – बिना ठोस कारण तलाक देने वालों का हो सामाजिक बहिष्कार
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम समुदाय में संघर्ष नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘वह केवल सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि हमारी मुस्लिम बहनों को न्याय मिलना चाहिए. उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. किसी का शोषण नहीं होना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उनके बीच संघर्ष पैदा नहीं करना चाहते. हम नहीं चाहते कि इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम समुदाय के भीतर संघर्ष की स्थिति बने. हमें समाज को जागृत करना है और उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में प्रयाय करना है.
तीन तलाक को लेकर मीडिया और समाज की बातों से इस्लाम की छवि खराब हुई : शिया बोर्ड
गड़करी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह भावना है. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष की ओर से ईवीएम के विरोध का मुद्दा सामने आया, गड़करी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन ‘मनगढंग’ मुद्दों पर ध्यान नहीं देने को कहा.