आठ भाषाओं में भाषण देते दिखेंगे मोदी

अहमदाबाद:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अब तक जिस राज्य में जाते थे, वहां की क्षेत्रीय भाषा में चंद लाइनों से अपने भाषण की शुरुआत करते थे. लेकिन अब वह कई भाषा में धाराप्रवाह भाषण देंगे. उनके प्रचार का जिम्मा संभाल रही टीम ने वीडियो के सेट तैयार किये हैं, जिसमें मोदी तमिल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 9:58 AM

अहमदाबाद:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अब तक जिस राज्य में जाते थे, वहां की क्षेत्रीय भाषा में चंद लाइनों से अपने भाषण की शुरुआत करते थे. लेकिन अब वह कई भाषा में धाराप्रवाह भाषण देंगे. उनके प्रचार का जिम्मा संभाल रही टीम ने वीडियो के सेट तैयार किये हैं, जिसमें मोदी तमिल, मलयालम, तेलुगू, बांग्ला, मराठी, पंजाबी, ओड़िया और असमी भाषा में धाराप्रवाह भाषण दे रहे हैं.

दरअसल, मोदी के हिंदी में दिये गये भाषणों को इन आठ क्षेत्रीय भाषाओं में डब किया गया है. डबिंग करनेवाले प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स ने इतना बारीकी से काम किया है कि आवाज के साथ-साथ बोलने का तरीका भी मोदी की तरह ही लगता है. ये भाषण नरेंद्र मोदी की आधिकारिक साइट और उनके यू-ट्यूब चैनल पर डाले गये हैं. तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, असम और पंजाब के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बनाने के इरादे से ऐसा किया गया है. भाजपा के एक मीडिया मैनेजर ने बताया कि जिन लोगों को हिंदी समझने में दिक्कत होती है, वे भी जानना चाहते हैं कि मोदी क्या बोल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version