अब मुफ्त में नहीं मिलेगी ”नमो चाय’
नयी दिल्ली:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नाम पर चाय पिलाने को वोटरों को लुभाने के लिए रिश्वत माना गया है. ऐसे ही एक मामले में लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन संदीप मेहरोत्र, भाजपा के नगर अध्यक्ष और 30 अन्य कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन और आइपीसी […]
नयी दिल्ली:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नाम पर चाय पिलाने को वोटरों को लुभाने के लिए रिश्वत माना गया है. ऐसे ही एक मामले में लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन संदीप मेहरोत्र, भाजपा के नगर अध्यक्ष और 30 अन्य कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन और आइपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने ‘नमो चाय’ पर रोक लगा दी है. आयोग ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेज कर ऐसे मामलों में आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि नमो चाय के नाम पर मतदाताओं को मुफ्त चाय पिलाने की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे कार्यक्र म की सूचना मिलने पर प्रशासन उसकी वीडियोग्राफी कराये और इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सख्त कार्रवाई करे.