14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने अस्पताल के उद्घाटन के बाद शुभकामना की बजाय दिया ‘श्राप’

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां करीब 500 करोड़ रूपये की लागत से बने एक निजी अस्पताल किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के बाद अपने खास मजाकिया लहजे में कहा कि वह इस अवसर पर शुभकामना देने की बजाय ‘श्राप’ देना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल ऐसी […]

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां करीब 500 करोड़ रूपये की लागत से बने एक निजी अस्पताल किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के बाद अपने खास मजाकिया लहजे में कहा कि वह इस अवसर पर शुभकामना देने की बजाय ‘श्राप’ देना पसंद करेंगे.

उन्होंने कहा कि अस्पताल ऐसी जगह होती है जिसके फलने फूलने की शुभकामना नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि वह अगर किसी हीरे की कंपनी या ऐसी किसी चीज का उद्घाटन कर रहे होते तो उसे फलने फूलने की शुभकामना देता पर एक अस्पताल ऐसी जगह नहीं होती जिसके बारे में ऐसा किया जा सके. इसलिए मै श्राप देता हूं कि यहां किसी को भी आने की जरूरत ना पड़े और अगर कोई मरीज यहां आ भी जाएं तो एक बार में ही इतना अच्छा इलाज हो जाए ताकि उसे दुबारा यहां नहीं आना पड़े.

उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, दाता श्री के दान से यह अस्पताल नहीं बना है बल्कि यह अस्पताल लेागों के परिश्रम से बना है. पैसों पर पसीनों का अभिषेक किया है. आज मैं आपकोशुभकामनाएं नहींश्राप देता हूं, मैं चाहूंगा कि‍ किसी को भी अस्पताल आने की जरूरत न पड़े. हर किसी को आरोग्य सेवा उपलब्ध हो. सभी को आरोग्य सेवा का लाभ मिलना चाहिए. 15 साल के बाद इस सरकार ने हेल्थ पॉलिसी लेकर आयी है. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने इस पर काम किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गरीबों को सस्ती दवाई मिले सरकार ने इस पर काम किया है. सरकार ने करीब 700 दवाईयों के दाम कम किये हैं. हमारे इस कदम से कई दवाई कंपनियां नाराज भी हो गये. मेरे काम से रोज कोई न कोई नाराज होते हैं. स्वच्छता आंदोलन अस्पतालों से जुड़े हैं. आरोग्य की दृष्टि से स्वच्छता जरूरी है. मोदी ने कहा, जेनरीक दवाओं के लिए सरकार कानून बनाएगी.प्रधानमंत्री ने कहा, इस देश को नेताओं ने नहीे बनाया है, सरकार ने नहीं बनाया बल्कि जनता जनार्दन ने बनाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मै दुविधा में था कि हिंदी में बोलू या गुजराती में. लेकिन मुझे लगा ही आपने जो काम किया है उसका दुनिया वालों को भी तो पता चले. आपके बड़े काम का पता देश के लोगों को पता चले. मोदी ने कहा, गुजरात के गांव में मिट्टी खाकर बड़े हुए हैं.

मोदी ने खेडू गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि ये लोग देने के संस्कार लेकर आये हैं.ये जबतक देंगे नहीं रात को सो पाएंगे नहीं. मैं इन परिवार वालों के बीच पला बढ़ा हूं. मैं और जगहों पर जाता हूं तो मुझे कभी-कभी फिल होता है कि लोगों ने मुझसे नाता तोड़ लिया है. हर किसी की नजर में मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं. लेकिन एक अगर कोई अपवाद है तो मेरा सूरत है. मैं जब भी मिला हूं वही प्यार वही अपनापन मुझे मिला है. प्रधानमंत्री वाला टैग कहीं नजर नहीं आता है. ये परिवार वाला भाव मैं अनुभव करता हूं. पद से आदमी बड़ा नहीं होता. आपने मुझे जो प्यार दिया है मैं उसका सदा आभारी रहूंगा.

उसके बाद वह जिले में इच्छापुर में हीरा सर्राफा सेज जाकर हरिकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की हीरा पॉलिशिंग इकाई का उद्घाटन करेंगे. वहां से प्रधानमंत्री तापी जिले के बाजीपुरा गांव में जाएंगे और सुमुल डेयरी के कैटल फीड प्लांट और आइसक्रीम प्लांट का उद्घाटन करेंगे और नवा पार्दी में डेयरी उत्पाद संयंत्र की आधारशिला रखेंगे.

रूठे पाटीदारों को ऐसे मनायेंगे पीएम, जानिये गुजरात दौरे में क्या-क्या करेंगे मोदी

वहां वह एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा की प्रदेश इकाई ने दावा किया कि चार लाख से अधिक लोग सभा में शामिल होंगे. इसमें आदिवासी बहुल क्षेत्रों की महिलाएं भी होंगी. मोदी इसके बाद दादरा और नागर हवेली जाएंगे, जहां वह कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें