फेसबुक लाइव कर दे दी जान, दोस्त मजाक समझते रहे, पढें क्या है पूरा मामला
नयी दिल्ली/सोनीपत : फेसबुक पर वीडियो लाइव कर फांसी लगाकर जान देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसने सबको चौंका दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फांसी लगाने से पहले युवक ने फेसबुक आइडी पर अपने बेटे संग फोटो पोस्ट की और उसके बाद वीडियो को लाइव मोड पर रखकर पंखे से लटककर […]
नयी दिल्ली/सोनीपत : फेसबुक पर वीडियो लाइव कर फांसी लगाकर जान देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसने सबको चौंका दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फांसी लगाने से पहले युवक ने फेसबुक आइडी पर अपने बेटे संग फोटो पोस्ट की और उसके बाद वीडियो को लाइव मोड पर रखकर पंखे से लटककर जान दे दी.
रचनाकारों के लिए शानदार ‘प्लेटफॉर्म’ बना फेसबुक
इस घटना क्रम को उसके दोस्त काफी देर तक मजाक समझते रहे जब उन्हें अहसास हुआ तो दोस्तों ने कमेंट बॉक्स में ऐसा नहीं करने के लिए उससे आग्रह किया, लेकिन युवक आखिरकार फंदे पर लटक गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घर पहुंचे और उसे नीचे उतारकर अस्पताल में पहुंचाया लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके.
पहले फेसबुक पर दोस्ती, अब शादी नहीं करने पर छात्रा को बदनाम करने की धमकी
यही नहीं, मृतक ने 60 पेज की एक डायरी और कमरे की दीवार पर अपनी मौत की पूरी कहानी अंकित की और दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल और एएसआई पर आत्महत्या के लिए विवश करने का गंभीर आरोप लगाया है. युवक की माने तो, उसे इन दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबर लग गयी थी और उसने महिला के पति को यह सब बता दिया था. मृतक युवक का आरोप है कि तभी से दोनों उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.
महिला से फेसबुक पर दोस्ती की रुपये ठगे, दुष्कर्म का भी आरोप
पुलिस ने मामले को लेकर तीन के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.