हुई सबसे बड़ी डील: श्रीलंका में नजर आएगा भारतीय रेल
नयी दिल्ली : श्रीलंका को भारतीय रेलवे 680 करोड रुपये मूल्य का आधुनिक इंजन और ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगा. रेलवे के लिये यह अबतक का सबसे बडा निर्यात आर्डर है. रेलवे का लोक उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड एकोनोमिक सर्विस (राइट्स) ने श्रीलंका रेलवे से 10 ब्राड गेज डीजल इंजन तथा छह डीएमयू (डीजल […]
नयी दिल्ली : श्रीलंका को भारतीय रेलवे 680 करोड रुपये मूल्य का आधुनिक इंजन और ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगा. रेलवे के लिये यह अबतक का सबसे बडा निर्यात आर्डर है.
रेलवे का लोक उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड एकोनोमिक सर्विस (राइट्स) ने श्रीलंका रेलवे से 10 ब्राड गेज डीजल इंजन तथा छह डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेट का आर्डर हासिल किया है. डीएमयू ट्रेन सेट को अलग से इंजन की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इसमें इंजन लगी होती हैं.
ट्रेन फतुहा में खड़ी, सिस्टम दिखा रहा जंकशन पहुंच गयी
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी इंजन और ट्रेन सेट में अत्याधुनिक प्रौद्योगिक होगी और इसका विनिर्माण वाराणसी और चेन्नई में किया जाएगा. उसने कहा कि अनुबंध का वित्त पोषण श्रीलंका को 2011 में दी ऋण सुविधा के तहत किया जाएगा. इसकी आपूर्ति अगले दो साल में की जाएगी.
राजधानी से भी तेज चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, रेल मंत्री ने दिखायी हरी झंडी
रेलवे की निर्यात इकाई राइट्स फिलहाल म्यांमा रेलवे को 18 रेल इंजन की आपूर्ति के ठेके को क्रियान्वित कर रही है. कंपनी ने 20 डीएमयू ट्रेन, तीन इंजन श्रीलंका को निर्यात किया है. इसके अलावा रेलवे 2008-12 के दौरान रखरखाव सुविधा गठित करने के लिये जरुरी विशेषज्ञता तथा श्रीलंका के रेल अधिकारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है.