आप से निष्कासित विधायक संदीप ने अरविंद केजरीवाल की तुलना फिल्म ” घातक” के विलेन से की

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक संदीप कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की तुलना फिल्म "घातक " के खलनायक से की है. संदीप इस वक्त पार्टी के विरोधी उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं. नरेला में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, केजरीवाल अपने किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 3:56 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक संदीप कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की तुलना फिल्म "घातक " के खलनायक से की है. संदीप इस वक्त पार्टी के विरोधी उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं. नरेला में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, केजरीवाल अपने किसी भी विधायक को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि सभी उनके इशारों पर काम करें.

संदीप ने केजरीवाल पर जातिवाद और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, सतेंद्र जैन पर मुझ से भी ज्यादा गंभीर आरोप थे लेकिन पार्टी ने उन्हें बाहर नहीं किया. इसका कारण उनकी जाति है पार्टी उस जात में अपनी पकड़ मजबूत रखना चाहती है यही कारण है कि उन्हें अबतक बताया गया और मुझे बाहर कर दिया गया. संदीप ने कहा, दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल की असलियत जानना जरूरी है. मैं उनके खिलाफ प्रचार करूंगा और उनकी असलियत सबके सामने लाकर रहूंगा. मैं अपने परिचित लोगों का प्रचार कर रहा हूं चाहे उनका संबंध कांग्रेस से हो, बीएसपी से या किसी भी पार्टी से हो.

गौरतलब है कि संदीप कुमार दिल्ली सरकार में महिला एवं समाज कल्याण मंत्री थे. उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उन्हें पार्टी और मंत्री पद दोनों से बाहर निकाल दिया गया. भाजपा प्रवक्ता तजेंद्र पाल बग्गा ने कहा, किसी ने भी संदीप को चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाया वह खुद ही लोगों के घर – घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. दूसरी तरफ आप ने संदीप के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वैसे लोग जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं उनकी जगह भाजपा में ही हो सकती है ऐसे कई आपराधिक छवि वाले लोगों को भाजपा ने जगह दी है.

Next Article

Exit mobile version