दीपा कर्मकार, आलिया भट्ट सहित 53 भारतीय फोर्ब्स के सुपर अचीवर, नहीं चला मोदी का जादू
नयी दिल्ली/न्यूयार्क : फोर्ब्स ने ’30 अंडर 30′ की एशिया सूची जारी कर दी है. इसमें 53 भारतीयों को स्थान मिला है, जिनमें कई भारतीय महिलाएं हैं. इनमें ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी मलिक, जिमानस्ट दीपा कर्मकार और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हैं. इन्हें फोर्ब्स ने सुपर अचीवर की उस सूची में डाला है, जो प्रयोग […]
नयी दिल्ली/न्यूयार्क : फोर्ब्स ने ’30 अंडर 30′ की एशिया सूची जारी कर दी है. इसमें 53 भारतीयों को स्थान मिला है, जिनमें कई भारतीय महिलाएं हैं. इनमें ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी मलिक, जिमानस्ट दीपा कर्मकार और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हैं. इन्हें फोर्ब्स ने सुपर अचीवर की उस सूची में डाला है, जो प्रयोग के नित नये आयाम बना रही हैं.
’30 अंडर 30′ की दूसरी एशिया सूची में प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों को जगह मिली है. इस सूची में मनोरंजन, वित्त और वेंचर कैपिटल समेत रीटेल, सोशल आंत्रप्रन्योर और एंटरप्राइज टेक्नॉलजी जैसी कैटिगरी हैं. इसी में ‘प्रयोग के नित नए आयाम बनाने’ वालों को भी शामिल किया गया है. भारत से अचीवर की सूची में 53 लोग हैं. पहले नंबर पर चीन है, जिसमें 76 लोगों को शामिल किया गया है. इसमें भारत की ओर से कई नाम शामिल हैं, जिनमें श्रीकांत बोला का भी शामिल हैं. वह 25 साल की हैं और बोलांट इंडस्ट्रीज की संस्थापक हैं. उनकी कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और एनर्जी कैटिगरी के तहत आती है.
सूची में पहली पैरालिंपिक तैराक शरत गायकवाड़, महिलाओं को सेक्शुअल वॉएलेंस के बाबत सशक्त करने वाली संस्था शी सेज की संस्थापक 26 साल की त्रिशा शेट्टी, फीडिंग इंडिया के संस्थापक अंकित क्वात्रा, गो डायमेंशन नामक मोबाइल ऐप डेवलेपर 15 साल के संजय और 17 साल के उनके भाई श्रवण कुमारन शामिल हैं. वहीं भारतीय अमेरिकी लेखक, स्क्रीन राइटर और फिल्म मेकर कोविद गुप्ता, अमानत आनंद, शुभम इस्सार, योगिता अग्रवाल के नामों को भी इस सूची में जगह मिली है.
फिलीपीन के राष्ट्रपति सबसे प्रभावशाली, पीएम मोदी को एक भी वोट नहीं
हमेशा विवादों में रहने वाले फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिग दुतर्ते को टाइम्स मैग्जीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान हासिल हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में एक भी वोट नहीं पडा. दुतर्ते टाइम्स 100 रीडर्स पोल में लगातार आगे रहे हैं. दुतर्ते को रविवार की आधी रात को बंद हुए मतदान में पांच प्रतिशत वोट मिले. दुतर्ते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा कई लोगों के खिलाफ अशिष्ट टिप्पणियां करने के लिए भी चर्चा में रहे हैं. कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने तीन प्रतिशत वोट प्राप्त किये. पोप फ्रांसिस, बिल गेट्स और मार्क जकरबर्ग को भी तीन प्रतिशत वोट मिले, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दो प्रतिशत वोट मिले. इसी प्रतिशत सीमा में अन्य लोगों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, गायक रिहाना और अभिनेता एम्मा स्टोन शामिल थे.
नहीं चला मोदी का जादू : सूची में संभावित उम्मीदवार के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का भी शामिल था, पर उनके पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नाडेला, अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका व उनके पति जारेड कुश्नेर के पक्ष में भी किसी ने वोटिंग नहीं की.
टाइम्स 100 रीडर्स पोल : टाइम्स 100 रीडर्स पोल एक ऑनलाइल सर्वे है, जिसमें प्रकाशक ने अपने पाठकों से उन लोगों के लिए वोट करने को कहा था, जिन्हें इस वर्ष टाइम्स की 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए.