पन्नीर-पलानीस्वामी गुटों में सुलह की कवायद, आज जुटेंगे विधायक
चेन्नई: तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद एआइएडीएमके में बने दो खेमे लगभग दो माह बाद फिर से एक होने जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने बगावत के बाद एक गुट बना लिया था. दूसरे खेमे को पार्टी की जनरल सेक्रेटरी शशिकला और उनका भतीजा टीटीवी दिनाकरन लीड कर रहे हैं. दोनों […]
चेन्नई: तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद एआइएडीएमके में बने दो खेमे लगभग दो माह बाद फिर से एक होने जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने बगावत के बाद एक गुट बना लिया था. दूसरे खेमे को पार्टी की जनरल सेक्रेटरी शशिकला और उनका भतीजा टीटीवी दिनाकरन लीड कर रहे हैं.
दोनों गुटों के एक होने को लेकर सोमवार देर रात 25 मंत्रियों ने आपात बैठक की. बैठक में दोनों धड़ों के विलय संबंधित प्रस्ताव का स्वागत किया गया. वहीं एआइएडीएमके ने मंगलवार को अपने सभी विधायकों की चेन्नई में बैठक बुलायी है. बताया जाता है कि इस बैठक में शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुटों के विलय पर बातचीत होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले पलानीस्वामी सरकार में शामिल कुछ मंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की थी. बताया जाता है कि इस बात को लेकर पिछले दिनों दिनाकरन जेल में शशिकला से मिले. ऐसे कयास हैं कि वे जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट छोड़ने को राजी हो गयी हैं.
एआइएडीएमके के वरिष्ठ नेता व लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई ने कहा है कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम व दिनाकरन धड़ा आपस में बातचीत के लिए तैयार है, जिससे दोनों के विलय का रास्ता तैयार किया जा सके. थंबीदुरई ने कहा, जो मतभेदों के चलते चले गये उन्हें आने दीजिए. पार्टी में किसी तरह की फूट नहीं है, किसी के साथ मतभेद नहीं है. लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं लेकिन उन्हें दूर किया जाना चाहिए.