पत्थरबाजों से परेशान कश्मीर घाटी, सभी स्कूल-कॉलेज बंद, महबूबा ने बुलायी इमरजेंसी मीटिंग

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में विरोध-प्रदर्शन के बीच कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है जिससे सूबे की सरकार सकते में है. हालात पर चर्चा के लिए मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार दोपहर में कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलायी है. इस बीच, कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का प्रशासन ने आदेश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 11:28 AM

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में विरोध-प्रदर्शन के बीच कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है जिससे सूबे की सरकार सकते में है. हालात पर चर्चा के लिए मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार दोपहर में कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलायी है. इस बीच, कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का प्रशासन ने आदेश दिया है. यहां इंटरनेट सेवा पर भी कल से रोक लगा दी गयी है.

घाटी में पत्थरबाजों पर काबू करने के लिए सेना ने बनायी योजना, जानिये क्या है प्लान…

इधर, श्रीनगर समेत कई इलाकों में सोमवार को सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी के मामले सामने आये हैं. इन घटनाओं के बाद कई जगहों पर सुरक्षाबलों ने भीड़ को हटाने के लिए कार्रवाई भी की. एक बार फिर कॉलेज छात्रों को अलगाववादियों ने पत्थरबाजी के लिए आगे करने का काम किया है. ऐहतियातन प्रशासन ने कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

VIDEO: तीन पत्थरबाजों को जब सेना के जवानों ने लिया कब्जे में तो…

तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाये गये हैं. सोमवार को प्रशासन ने घाटी में 3G और 4G इंटरनेट सेवा को इलाके में बैन कर दिया था. पत्थरबाजी और प्रदर्शनों में कई इलाकों में कॉलेज छात्रों के शामिल होने के बाद ये कदम प्रशासन ने उठाये.

सेना पर बोलकर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, अनुपम खेर का करारा जवाब

हालात पर चर्चा के लिए सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलायी है. आपको बता दें कि 9 अप्रैल को श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल में उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. उसके बाद से कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version