सुलग रहा जम्मू-कश्मीर, खुलेआम सड़कों पर घूम रहे आतंकी, सुरक्षाबलों के लिए बना सिरदर्द

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को स्थिति कंट्रोल करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं. सुरक्षाबलों को एक और जहां पाकिस्तानी घुसपैठ का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर स्थानिय लोगों के विरोध का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 12:51 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को स्थिति कंट्रोल करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं. सुरक्षाबलों को एक और जहां पाकिस्तानी घुसपैठ का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर स्थानिय लोगों के विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ता है.

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति और भी खराब हो गयी. लंबे समय तक वहां कर्फ्यू लगा रहा. लेकिन इसके बाद भी हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहा है. इधर मीडिया में जो खबरें हैं उससे तो स्थिति और भी भयावह होती नजर आ रही है.

घाटी में पत्थरबाजों पर काबू करने के लिए सेना ने बनायी योजना, जानिये क्या है प्लान…

मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो जम्मू-कश्मीर में खुलेआम आतंकी हथियार लेकर घूमते हैं और विरोध करने पर सुरक्षा बलों को स्थानिय लोगों की हिंसा का सामना करना पड़ता है. खबर है कि आतंकी संगठन में शामिल हो चुके युवा दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सड़कों पर खुलेआम हथियार लहराते रहते हैं. ये वो लोग हैं जिन्हें राज्य की शासन व्यवस्था पर विश्वास नहीं रह गया है. इनलोगों को अलगाववादियों का भी संरक्षण प्राप्त है.
आतंकी संगठन में शामिल हो चुके ये युवा सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बन गये हैं. सुरक्षाबल उनसे निपटने में खासी सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि उन्हें स्थानिय लोगों का समर्थन प्राप्त है. एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी शोनियां, कुलगामा, पुलवामा और अवंतीपोरा में खुलेआम सड़कों पर हथियार लेकर घूमते हैं.

Next Article

Exit mobile version