Loading election data...

सोनू निगम को मिला अहमद पटेल का साथ, बोले नमाज के लिए अजान जरूरी, लाउडस्पीकर नहीं

नयी दिल्ली : बॉलीवुड मशहूर गायक सोनू निगम की ओर से अजान को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगाम शुरू हो चुका है. अब इस मु्द्दे पर सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का बयान सामने आया है. पटेल ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा कि नमाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 1:36 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड मशहूर गायक सोनू निगम की ओर से अजान को लेकर दिये गये विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगाम शुरू हो चुका है. अब इस मु्द्दे पर सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का बयान सामने आया है.

पटेल ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा कि नमाज के लिए अजान की जरूरत है न की लाउडस्पीकर की. पटले ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, नमाज़ का बेहद ज़रूरी हिस्सा है अज़ान… आधुनिक तकनीक के इस ज़माने में… लाउडस्पीकर (ज़रूरी हिस्सा) नहीं हैं…" पटेल ने कहीं न कहीं इस मुद्दे पर सोनू निगम का साथ दिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह विवाद अभी शांत नहीं हुआ है बल्कि बढ़ता ही जा रहा है.

#Sonu Nigam: मस्जिद में होनेवाले अज़ान को लेकर सोनू निगम ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर बवाल

* क्या कहा था सोनू निगम ने
सोनू निगम ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो उन्‍हें क्‍यों रोज अज़ान की आवाज से उठना पड़ता है. उन्‍होंने यह भी लिखा कि कब तक भारत में ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्‍ती ढोना पड़ेगा. सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नयी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन.

https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880

सोनू निगम ने ट्वीट किया,’ ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में कब तक ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा.’ वहीं अपने ट्वीट पर लोगों के रियेक्शन का जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा,’ जब मोहम्‍मद ने इस्‍लाम की स्‍थापना की थी तब बिजली नहीं थी तो फिर एडिसन के अविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरुरत है.’

https://twitter.com/sonunigam/status/853760205368078336

उन्होंने आगे लिखा,’ मैं ऐसे किसी भी मंदिर और गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं जो धर्म में यकीन नहीं रखते. फिर क्यों? ईमानदारी से बताईए ? सच क्या है ?’ सोनू ने अपने एक और ट्वीट में लिखा,’ गुंडागर्दी है बस…’.

https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784
https://twitter.com/sonunigam/status/853764889671720960

Next Article

Exit mobile version