भारी हिमपात के कारण देश के बाकी हिस्सों से कटी कश्मीर घाटी

श्रीनगर : आज हुए भारी हिमपात के कारण कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से कट गई. हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा और शहर के हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.श्रीनगर सहित पूरी घाटी में भारी हिमपात हुआ. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कल रात लगभग एक फुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 3:28 PM

श्रीनगर : आज हुए भारी हिमपात के कारण कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से कट गई. हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा और शहर के हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.श्रीनगर सहित पूरी घाटी में भारी हिमपात हुआ. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कल रात लगभग एक फुट तक बर्फ गिरी. परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हिमपात के कारण 294 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. यही मार्ग हर मौसम में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कायम रखता है. उन्होंने कहा कि लगातार जारी हिमपात के कारण सड़क को साफ करने के काम में भी बाधा आई.

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हिमपात के कारण आज सुबह तक कोई विमान शहर के हवाईअड्डे पर नहीं उतर सका. उन्होंने यह भी बताया, ‘‘हिमपात के कारण अब तक किसी विमान का परिचालन रद्द तो नहीं हुआ लेकिन यदि हिमपात लगातार होता रहा तो यहां विमानों की आवाजाही बाधित हो सकती है.’’ प्रशासन ने दो दिन के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है जबकि कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.कल से हो रहे हिमपात और बारिश के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है जिसके कारण आज लोग घरों से बाहर नहीं निकले. व्यावसायिक केंद्र लाल चौक और एक्जिबिजशन क्रॉसिंग सहित शहर के कई मार्गों पर पानी भर गया है और लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश या हिमपात होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version