चुनाव नहीं लड़ेंगे जी के वासन

चेन्नई : तमिलनाडु में द्रमुक के साथ कांगे्रस का चुनावी करार नहीं होने के कारण असहज स्थिति में आये कांगे्रस नेता एवं केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने 24 अपै्रल को होने वाले लोकसभा चुनाव में खुद के लड़ने की संभावना को आज नकार दिया. वासन ने कल ही इस बात पर निराशा जतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 4:07 PM

चेन्नई : तमिलनाडु में द्रमुक के साथ कांगे्रस का चुनावी करार नहीं होने के कारण असहज स्थिति में आये कांगे्रस नेता एवं केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने 24 अपै्रल को होने वाले लोकसभा चुनाव में खुद के लड़ने की संभावना को आज नकार दिया.

वासन ने कल ही इस बात पर निराशा जतायी थी कि कांगे्रस ने तमिलनाडु में अपनी चुनावी रणनीति को घोषित करने में विलंब किया था. वह राज्य के पहले ऐसे कांगे्रसी नेता है जिन्होंने खुद को चुनावी मुकाबले से अलग कर लिया है.

उन्होंने कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैं उन मुख्य प्रचारकर्ताओं में से हूं जो राज्य की सभी 39 सीटों का दौरा कर कांगे्रस उम्मीदवारों की विजय सुनिश्चित करना चाहते हैं. द्रमुक को कांगे्रस के साथ चुनावी गठजोड़ के लिए मनाने के कई बार विफल प्रयास कर चुके वासन ने यह बात यहां संवाददाता सम्मेलन में कही.

यह पूछे जाने पर कि कोई भी पार्टी कांगे्रस के साथ चुनावी करार करने को इच्छुक क्यों नहीं है तथा क्या वह दौड़ में पीछे छूट गयी है, उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न हिस्सों में किये गये गंठबंधन अवसरवाद का गंठजोड़ बताया.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव अवसरवाद का चुनाव रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जिस तरह की लहर दिखायी जा रही है, चुनाव के बाद सत्य महसूस किया जायेगा.

अकेले चुनाव का सामना करने वाली कांगे्रस की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक अर्से के बाद समय आ गया है कि पार्टी के समर्थक कांगे्रस के हाथ के निशान को लोकप्रिय बनाने के लिए काम करे और सभी 39 लोकसभा सीटों का दौरा करने की प्रतिबद्धता जताये. उन्होंने दावा किया कि इस स्थिति से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version