राहुल बताएं, नेहरु-गांधी शासन में पटेल, आजाद को क्यों नहीं मिला भारत रत्न :भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज राहुल गांधी से सवाल किया कि उनके परिवार के लोगों, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के सत्ता में रहते सरदार पटेल और मौलाना आजाद को ‘भारत रत्न’ क्यों नहीं दिया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज राहुल गांधी सरदार पटेल को कांग्रेस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 7:17 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज राहुल गांधी से सवाल किया कि उनके परिवार के लोगों, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के सत्ता में रहते सरदार पटेल और मौलाना आजाद को ‘भारत रत्न’ क्यों नहीं दिया गया.

पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज राहुल गांधी सरदार पटेल को कांग्रेस की विरासत बता रहे हैं और नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कांग्रेस के नेताओं के नाम का उपयोग अपनी सियासत के लिए कर रहे हैं.

राहुल के इस आरोप पर पलटवार करते हुए प्रसाद ने कहा, ‘‘सरदार पटेल और मौलाना आजाद महान भारतीय थे और देश की महान सेवा के लिए वे दोनों भारत रत्न पाने के पूरे हकदार थे. लेकिन जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कुल मिला कर 38 साल देश की सत्ता संभाली. सरदार पटेल का 1950 और मौलाना आजाद का 1959 निधन हुआ, लेकिन इन तीनों के प्रधानमंत्री रहते इन्हें भारत रत्न से सम्मानित क्यों नहीं किया गया? ’’ प्रसाद ने कहा कि नेहरु-गांधी परिवार से इतर नरसिंह राव के प्रधानमंत्री बनने पर 1991 में पटेल और 1992 में आजाद को भारत रत्न का सम्मान मिला. लेकिन उस नरसिंह राव का कांग्रेस में नाम नहीं लिया जाता है.

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जवाब दें कि नेहरु-गांधी दौर में पटेल और आजाद के साथ भेद-भाव क्यों किया गया? बिला शुब्हा, आज की कांग्रेस पार्टी के लिए प्रतिष्ठा और सम्मान केवल एक परिवार के लिए है.’’

Next Article

Exit mobile version