गांधी की हत्या पर राहुल की टिप्पणी को वापस ले कांग्रेस: राजनाथ सिंह
हैदराबाद: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़े जाने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर कड़ा ऐतरात जताते हुए आज कांग्रेस से इस ‘आधारहीन’ आरोप को वापस लेने की मांग की. सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी ठक्कर आयोग की जांच […]
हैदराबाद: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़े जाने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर कड़ा ऐतरात जताते हुए आज कांग्रेस से इस ‘आधारहीन’ आरोप को वापस लेने की मांग की.
सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी ठक्कर आयोग की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए.उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि वे इतिहास के पन्नों को पढ़ें. कांग्रेस सरकार की ओर से आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबंध को छह महीने के भीतर हटा लिया गया और यह स्वीकार किया गया कि आरएसएस के खिलाफ लगे आरोप आधारहीन थे.’’ भाजपा अध्यक्ष ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी की हत्या की जांच के लिए गठित कपूर आयोग ने भी स्वीकार किया था कि आरएसएस के खिलाफ लगाए गए आरोप सही नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इस पर भी राहुल गांधी ऐसे आरोप लगाने से हिचकते नहीं हैं. मैं मांग करता हूं कि इस आरोप को वापस लिया जाए.’’ पनडुब्बियों से जुड़े हालिया हादसों का उल्लेख करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को संभालने में नाकाम रही है.