मनसे से नजदीकी पर भाजपा से सफाई मांगी उद्धव ठाकरे ने

मुंबई: आक्रामक रख अख्तियार करते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ नजदीकी पर भाजपा से आज सफाई मांगी. भाजपा के सामने सवाल रखते हुए उद्धव ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में रहने के लिए कुछ भी करते हैं. हालांकि उन्होंने अपने चचेरे भाई राज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 10:35 PM

मुंबई: आक्रामक रख अख्तियार करते हुए शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ नजदीकी पर भाजपा से आज सफाई मांगी. भाजपा के सामने सवाल रखते हुए उद्धव ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में रहने के लिए कुछ भी करते हैं. हालांकि उन्होंने अपने चचेरे भाई राज का नाम नहीं लिया.

कुछ दिन पहले मनसे अध्यक्ष राज के साथ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुलाकात की पृष्ठभूमि में उद्धव ने कहा, ‘‘भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि महाराष्ट्र भाजपा में फैसले लेने के लिए कौन अधिकृत है?’’शिवसेना अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों और लोकसभा उम्मीदवारों से मुलाकात के बाद पार्टी मुख्यालय सेना भवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि शिवसेना के गोपीनाथ मुंडे और उनकी टीम के साथ अच्छे रिश्ते हैं.

उद्धव ने कहा, ‘‘हालांकि अचानक से कुछ लोग श्रेय लेने के लिए बीच में टपक गये.’’उन्होंने भाजपा से इस बारे में रख स्पष्ट करने को कहा कि क्या उसके लिए किसी का भी समर्थन लेना उचित होगा, जिस तरह आप नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए लिया.

Next Article

Exit mobile version