लोकसभा चुनाव में विध्न डालने के नक्सली मंसूबे नहीं होंगे पूरे :भाजपा

नयी दिल्ली: भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 15 पुलिस कर्मियों सहित 16 लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक जताते हुए आज विश्वास जताया कि विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनावों में बाधा डालने का यह नक्सली प्रयास भी विफल रहेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 11:13 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 15 पुलिस कर्मियों सहित 16 लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक जताते हुए आज विश्वास जताया कि विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनावों में बाधा डालने का यह नक्सली प्रयास भी विफल रहेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भी उसमें बाधा डालने के इरादे से ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया था. अब उसने लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के इरादे से आज बड़े पैमाने पर हिंसा की है.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिस तरह विधानसभा चुनावों के समय नक्सलवादियों के मंसूबे नाकाम रहे थे इस बार भी वे अपनी मंशा पूरी करने में पूर्णत: असफल रहेंगे.’’ भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकारों को आपस में समन्वय और विचार विमर्श करके राज्य में शांति बनाए रखने के कारगर उपाय करने चाहिए.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने आज पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 15 पुलिस कर्मियों के शहीद होने की खबर है. जिले के तोंगपाल और झीरम गांव के करीब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. निर्माण कर्मियों की सुरक्षा में वहां तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया.

घटनास्थल घने जंगल में है इसलिए पूरी खबरे नहीं आ रही हैं. राजधानी रायपुर से हेलीकाप्टर रवाना कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version