शाजिया का रायबरेली से चुनाव लड़ने से इनकार,विश्वास भी खफा

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव के पहले ही आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा बढ़ गया है. पार्टी से दो बड़े नेता नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी नाराज हो गये हैं. इसका पता उनके ट्वीट से चलता है. विश्वास के सोमवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘चढ़ती नदी में नाले गिरेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 12:03 AM

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव के पहले ही आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा बढ़ गया है. पार्टी से दो बड़े नेता नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी नाराज हो गये हैं. इसका पता उनके ट्वीट से चलता है.

विश्वास के सोमवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘चढ़ती नदी में नाले गिरेंगे तो आस्थावान स्नान से भी डरेगा, आचमन तो भूल ही जाओ.’ कुमार विश्वास राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव मैदान में हैं. नाराजगी की खबर मीडिया में आने के बाद मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मोदी पर सीधे हमले करने के बाद कुछ रिश्ते नए रूप में सामने आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा कुमार विश्वास की तरफ था. कुमार एक कवि सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक रूप से नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं.

वहींशाजिया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हूं. मैंने इस पर कभी सहमति नहीं जताई. मैं पिछले दो महीनों से इससे इंकार कर रही हूं.’’ इस तरह की अटकलें थीं कि शाजिया रायबरेली से सोनिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. शाजिया दिल्ली विधानसभा में आरके पुरम सीट से खड़ी हुई थीं, लेकिन वह बेहद कम अंतर से हार गई थीं.

Next Article

Exit mobile version