एमसीडी चुनाव में सेक्स सीडी में फंसे पूर्व मंत्री ने किया प्रचार, तो भाजपा ने प्रत्याशी को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

नयी दिल्ली : सेक्स सीडी कांड में आरोपी पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता संदीप कुमार की ओर से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में प्रचार करने के बाद भाजपा ने अपने प्रत्याशी सविता खत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा की यह प्रत्याशी नगर निगम के वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 10:33 AM

नयी दिल्ली : सेक्स सीडी कांड में आरोपी पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता संदीप कुमार की ओर से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में प्रचार करने के बाद भाजपा ने अपने प्रत्याशी सविता खत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा की यह प्रत्याशी नगर निगम के वार्ड नंबर एक चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही थीं.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस बात की घोषणा की. हालांकि, पार्टी उन्हें कमल निशान पर चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती, क्योंकि नामांकन वापस लेने की तारीख बीत चुकी है. केजरीवाल सरकार में मंत्री संदीप को आप ने सीडी कांड में फंसने के बाद मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था. रविवार को वह सविता खत्री का प्रचार करने नरेला गये थे. उन्होंने केजरीवाल पर भी जुबानी हमला किया था.

इसे भी पढ़ें : बुरे फंसे संदीप: सेक्स CD मामले के बाद अब भ्रष्‍टाचार का फंदा

मामले में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी के किसी भी आपराधिक तत्व के साथ, जिनके ऊपर बलात्कार जैसे घिनौने आरोप हैं, किसी भी तरह की सांठगांठ और मेल-मिलाप, पार्टी बर्दाशत नहीं करेगी. ऐसे तत्वों के लिए पार्टी के अंदर कोई स्थान नहीं है. हालांकि, शुरुआत में भाजपा ने ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि से इनकार किया था.

Next Article

Exit mobile version