हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा एयर इंडिया का विमान, 300 यात्री थे सवार…!

नयी दिल्ली : बुधवार की सुबह एयर इंडिया का एक विमान हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बुधवार को न्यू यॉर्क के लिए उड़ान नहीं भर सका. इसमें अमेरिका जाने के लिए करीब 300 यात्री सवार थे. सूत्रों का कहना है कि विमान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 11:30 AM

नयी दिल्ली : बुधवार की सुबह एयर इंडिया का एक विमान हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बुधवार को न्यू यॉर्क के लिए उड़ान नहीं भर सका. इसमें अमेरिका जाने के लिए करीब 300 यात्री सवार थे. सूत्रों का कहना है कि विमान के इंजनों में से एक में हाइड्रोलिक गड़बड़ी का पता चलने पर इस उड़ान को रद्द कर दिया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को नजदीक के एक होटल में ठहराया गया है और अब यह विमान बुधवार की शाम पांच बजे उड़ान भरेगा.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 777-300 ईआर विमान के एक इंजन में हाइड्रोलिक खराबी के कारण यह उड़ान नहीं भर सका. एयर इंडिया के विमान संख्या एआई 101 (नयी दिल्ली से न्यू यॉर्क) को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रात एक बजकर चालीस मिनट पर उड़ान भरना था.

इसे भी पढ़ें : खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का विमान दिल्‍ली के बजाय जयपुर में उतरा

एक यात्री ने कहा कि सभी यात्री विमान में चढ़ चुके थे और यह उड़ान के लिए तैयार था, लेकिन तभी इंजन में खराबी का पता चला. तकनीकी खामी को सुधारने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. यात्री ने बताया कि हम सुबह छह बजे तक विमान में ही बैठे रहे. उसके बाद एयर लाइन के कर्मचारियों ने हमें होटल में भेजा.

प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था करने की कोशिश की जो संभव नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इंजीनियर विमान को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें जल्द सुधार होने की उम्मीद है. यही विमान शाम पांच बजे न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेगा.

Next Article

Exit mobile version