गोवध पर प्रतिबंध के मुखर समर्थक थे सर सैयद : डॉ अबरार

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान देश में गोवध पर प्रतिबंध के मुखर समर्थक थे. यह जानकारी प्रख्यात उर्दू लेखक डॉ राहत अबरार ने बुधवार को दी. अबरार इस समय विश्वविद्यालय की उर्दू अकादमी के निदेशक हैं. अबरार ने बताया कि सर सैयद ने एक लेख में कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:25 PM
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान देश में गोवध पर प्रतिबंध के मुखर समर्थक थे. यह जानकारी प्रख्यात उर्दू लेखक डॉ राहत अबरार ने बुधवार को दी. अबरार इस समय विश्वविद्यालय की उर्दू अकादमी के निदेशक हैं.
अबरार ने बताया कि सर सैयद ने एक लेख में कहा है कि यदि गाय की कुर्बानी पर प्रतिबंध से हिंदू और मुसलमानों के बीच शांति और दोस्ती कायम हो सकती है, तो यह प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने बताया कि एक बार सर सैयद को खबर मिली कि कुछ छात्र ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी के लिए गाय खरीदकर लाये हैं, तो वह बहुत नाराज हुए और हॉस्टल गये. गाय वहीं बांधी गयी थी. सर सैयद ने गाय अपने कब्जे में ली और उसकी कुर्बानी नहीं होने दी.

Next Article

Exit mobile version