पीएम इन वेटिंग के बाद क्या अब प्रेसिडेंट इन वेटिंग रह जाएंगे आडवाणी, देखें कार्टूनिस्ट गौरव का कार्टून
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की मुश्किलें बढ़नेवाली है. इस वर्ष जुलाई में राष्ट्रपति के चुनाव होनेवाले हैं. कयास लगाया जा रहा था कि जोशी और आडवाणी इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं, लेकिन यह दावेदारी धरी की धरी रह सकती है.... हालांकि, विशेषज्ञों का कहना […]
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की मुश्किलें बढ़नेवाली है. इस वर्ष जुलाई में राष्ट्रपति के चुनाव होनेवाले हैं. कयास लगाया जा रहा था कि जोशी और आडवाणी इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं, लेकिन यह दावेदारी धरी की धरी रह सकती है.
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में इससे कोई कानूनी अड़चन नहीं है, लेकिन मामला नैतिकता और राष्ट्रपति पद की गरिमा का है. हमारे कार्टूनिस्ट गौरव ने आडवाणी को लेकर एक कार्टून तैयार किया है. जिसमें बताने की कोशिश किया गया है कि आडवाणी जिस प्रकार से पीएम इन वेटिंग रह गये उसी प्रकार कोर्ट के फैसले के बाद क्या राष्ट्रपति इन वेटिंग रह जाएंगे.
