ताबड़तोड चप्पल बरसाने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर फिर हो सकती है कार्रवाई, एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी
नयी दिल्ली : अभी हाल ही में एयर इंडिया के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ चप्पल बरसाने वाले महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एक बार फिर कार्रवाई की तलावार लटक सकती है. कर्मचारी की पिटाई करने के मामले में विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सांसद पर की जाने […]
नयी दिल्ली : अभी हाल ही में एयर इंडिया के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ चप्पल बरसाने वाले महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एक बार फिर कार्रवाई की तलावार लटक सकती है. कर्मचारी की पिटाई करने के मामले में विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सांसद पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में सवाल खड़े किये हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमानन कंपनी ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में पूछा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई करने के मामले में सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ अब कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया. इससे पहले 23 मार्च को हुए विवाद के बाद शिवसेना सांसद को एयर इंडिया समेत दूसरी विमानन कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर रोक लगा दी थी, जिसे लेकर उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक हंगामा खड़ा किया था.
इसे भी पढ़ें : शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड अब भी तेवर में, एयर इंडिया के कर्मचारी को बताया पागल
इसी मसले पर खुद शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में अपना पक्ष रखा था कि विमानन कंपनी ने उनके साथ कैसा दुर्व्यवहार किया ये सबके सामने है. लोकसभा में शिवसेना के सांसद ने कहा था कि मेरा क्या गुनाह है? बिना जांच के मीडिया ट्रायल चल रहा है. शिवसेना सांसद गायकवाड़ ने कहा कि जनता के प्रतिनिधि के साथ बुरा बर्ताव किया गया. एयर इंडिया के अधिकारी ने मुझे धक्का दिया.
लोकसभा में शिवसेना सांसद ने कहा था कि एयर इंडिया कर्मचारी से जब मैंने पूछा कि आखिर तुम कौन हो, तो उन्होंने कहा था कि मैं एयर इंडिया का बाप हूं. फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि आखिर तुम कौन हो. मैंने कहा कि मैं सांसद हूं. इस पर एयर इंडिया कर्मचारी ने कहा कि एमपी हो, तो क्या हुआ, नरेंद्र मोदी हो क्या?
शिवसेना सांसद ने लोकसभा में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि एयर इंडिया अधिकारी ने मेरे साथ अभद्रता की. अधिकारी ने मुझे धक्का मारा, तो मैंने उसे धक्का मारा. मुझे पहले धक्का मारा गया, उसके बाद मैंने धक्का मारा. हालांकि, लोकसभा में उन्होंने चप्पल मारने की बात नहीं की थी. बता दें कि 7 अप्रैल को रवींद्र गायकवाड़ पर से एयर इंडिया समेत तमाम निजी विमानन कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर लगायी गयी रोक को वापस ले लिया था.