20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी मैडम के लॉयल मंत्रियों में शुमार थे लवली, भाजपा में आते ही शीला पर तरेरी आंख

नयी दिल्ली : एक जमाना था, जब दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार के मंत्री अरविंदर सिंह लवली मैडम के लॉयल (वफादार) मंत्रियों में जाने जाते थे. एक आवाज पर उनकी पलकें हमेशा मैडम के कदमों बिछी रहती थीं, मगर आज कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामते ही लवली ने शीला दीक्षित पर […]

नयी दिल्ली : एक जमाना था, जब दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार के मंत्री अरविंदर सिंह लवली मैडम के लॉयल (वफादार) मंत्रियों में जाने जाते थे. एक आवाज पर उनकी पलकें हमेशा मैडम के कदमों बिछी रहती थीं, मगर आज कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामते ही लवली ने शीला दीक्षित पर आंखें तरेरते हुए निशाना साधना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के एक दिन बाद ही लवली ने शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नगर निगम चुनाव में प्रचार अभियान से पूरी तरह से दूर कर दी गयी हैं और अब वह कांग्रेस पर बोझ बन गयी हैं.

इसे भी पढ़ें : लवली ने अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के लिए की आप की आलोचना

इसके साथ ही, उन्होंने कभी शीला दीक्षित सरकार में सहयोगी मंत्री के रूप में काम कर चुके और अब दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन पर भी निशाना साधने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर निशाना साधते हुए लवली ने कहा कि माकन को मेहनत के बजाय आराम अधिक पंसद है. हालांकि, इसके पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने लवली का भाजपा में शामिल होने को पार्टी के साथ ‘गद्दारी’ बताया था.

लवली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से एक कार्यकर्ता के रूप में उन्हें पार्टी में शामिल किये जाने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व द्वारा नगर निगम चुनावों में सभी नये चेहरों को उतारने का निर्णय ऐतिहासिक है. आम तौर पर कोई भी राजनीतिक दल स्थापित नेतृत्व को हटाकर जोखिम नहीं लेता, मगर भाजपा ने एक नया नेतृत्व विकसित करने के लिए यह जोखिम उठाना भी मुनासिब समझा है, जिसके लिए पार्टी नेतृत्व बधाई का पात्र है.

पहले कांग्रेसी और भाजपा के नेता लवली ने कहा कि निगम चुनावों में भाजपा तीनों नगर निगमों में दो तिहाई बहुमत से जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. लवली ने कहा कि दिल्ली की जनता इस चुनाव को एक नगर निगम चुनाव की तरह न देखे, बल्कि इसे राजनीति को अराजक तत्वों एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों को समर्थन देने वालों से मुक्त कराने के अवसर के रूप में देखे.

उन्होंने कहा कि मैं लंबे अरसे से कांग्रेस को नर सेवा, नारायण सेवा के उद्देश्य से भटकता देख कर कुंठित हो रहा था, मगर पिछले कुछ महीनों में जब मैंने यह देखा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी तो झुग्गियों में प्रवास कर गरीबों की समस्याओं को उठा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लोदी गार्डन में समाज के उच्च वर्ग से चर्चाओं में समय दे रहे हैं, तो मुझे लगा कि अब कांग्रेस पथ भ्रष्ट हो चुकी है.

लवली ने कहा कि इस स्थिति पर भी मैंने कांग्रेस में लंबे समय तक रहकर कांग्रेस नेतृत्व को जगाने का प्रयास किया, लेकिन जिस तरह इस नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के टिकट बेचे गये. इससे मुझे काफी दुख हुआ और अंतत: मैंने अपनी आत्मा की आवाज के आधार पर राष्ट्र सेवा में समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें