मुलायम के घर क्यों पड़ा छापा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा स्थित नये मकान पर बिजलीविभाग नेगुरुवारको ‘छापा’ मारा. यहां पांच किलोवॉट लोड कामीटर लगा था, जबकिबिजली की खपत इससे आठ गुना अधिक हो रही है. इटावा के सिविल लाइन स्थित उनकी कोठी पर मीटर जांच के लिए पहुंची […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा स्थित नये मकान पर बिजलीविभाग नेगुरुवारको ‘छापा’ मारा. यहां पांच किलोवॉट लोड कामीटर लगा था, जबकिबिजली की खपत इससे आठ गुना अधिक हो रही है.
इटावा के सिविल लाइन स्थित उनकी कोठी पर मीटर जांच के लिए पहुंची बिजली विभागकीटीम नेहालांकि मुलायम के घर कीबिजली काटी नहीं. उनका मीटर बदल कर लोड बढ़ा कर 40 किलोवाट कर दिया.
ज्ञातहोकिमुलायमसिंहपरविभाग का चारलाखरुपयेसेज्यादाकाबिजलीबिलभीबकायाहै. मुलायमके जिस घर पर बिजली विभाग ने कार्रवाई की, वह वर्ष 2016 में बना था.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि एक महीना पहले उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठायेगी. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
यूपी में बिजली चोरी के मामले में इटावा शीर्ष पर है. भाजपा सरकारकेसत्ता में आने के बाद से ही बिजली विभागने बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ दिया है.बिजलीचोरीरोकनेकेलिएभीकदमउठायेजारहेहैं.