कश्मीरी छात्रों पर हमले से गृहमंत्री चिंतित, जारी की एडवायजरी, सभी राज्यों से सुरक्षा पक्का करने को कहा

नयी दिल्ली : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सभी राज्यों से अपील की है कि वे हर कश्मीरी की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. गृहमंत्री सिंह ने कश्मीरियों को प्रताडित किये जाने की कथित घटनाओं की निंदा करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 12:37 PM

नयी दिल्ली : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सभी राज्यों से अपील की है कि वे हर कश्मीरी की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. गृहमंत्री सिंह ने कश्मीरियों को प्रताडित किये जाने की कथित घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि वे किसी भी अन्य भारतीय की तरह हैं और गृहमंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को एक परामर्श भेजकर यह कहा गया है कि वे घाटी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

…तो जम्मू-कश्मीर में लगेगा राष्ट्रपति शासन, प्रधानमंत्री ने कैबिनेट व भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में की घाटी के हालात पर चर्चा
गृहमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, कि मुझे पता चला है कि कुछ स्थानों पर कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हुई हैं. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.’
सिंह का यह बयान दरअसल घाटी में कश्मीरी युवाओं द्वारा सुरक्षा कर्मियों पर पथराव और उनके साथ मारपीट की हालिया घटनाओं के बाद राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में कश्मीरी छात्रों को कथित धमकियां मिलने की खबरों के बाद आया है.

देश भर में पसर रही घाटी में पत्थरबाजी की आग, मेरठ में लगे पोस्टर, तो राजस्थान में मारपीट

गौर हो कि जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों पर की जाने वाली पत्थरबाजी की आग अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैलती जा रही है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में घाटी के छात्रों का बहिष्कार का ऐलान करने के साथ उनके खिलाफ पोस्टर चिपकाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की है. इसमें करीब छह कश्मीरी छात्र के घायल होने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version