केजरीवाल को झटका, HC ने EVM के साथ VVPAT मशीन को अटैच करने वाली याचिका खारिज की

नयी दिल्ली : आज दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें यह मांग की गयी थी कि 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव में वोटिंग के लिए ईवीएम के साथ VVPAT मशीन को भी अटैच किया जाये.कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 3:44 PM

नयी दिल्ली : आज दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें यह मांग की गयी थी कि 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव में वोटिंग के लिए ईवीएम के साथ VVPAT मशीन को भी अटैच किया जाये.कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि कोर्ट अंतिम समय में इस तरह का फैसला नहीं दे सकती है.

गौरतलब है कि यूपी चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सर्वप्रथम बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी यह आरोप लगाया था की ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनाव जीता जा रहा है. इसलिए चुनाव में बैलेट पेपर के उपयोग की मांग भी उठी.

दिल्ली हाईकोर्ट में आम आदमी पार्टी की ओर से एक याचिका दाखिल की गयी थी, जिसमें यह कहा गया था कि चुनाव में गड़बड़ी को रोकने के लिए ईवीएम के साथ VVPAT मशीन को अटैच किया जाये, जिसमें वोट देने के बाद स्लिप निकलता है, जिसमें यह बताया गया होता है कि किस पार्टी को वोट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version