भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हिंदुवादी विचारक सावरकर को दी राष्ट्रीय नायक की उपाधि, आलोचकों पर साधा निशाना
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिंदुवादी विचारक और स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी नेता वीडी सावरकर को राष्ट्रीय नायक की उपाधि देते हुए प्रशंसा की है. इसके साथ ही, उन्होंने सावरकर के आलोचकों पर निशाना भी साधा है. आलोचकों पर निशाना साधते हुए भाजपा के अध्यक्ष शाह […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिंदुवादी विचारक और स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी नेता वीडी सावरकर को राष्ट्रीय नायक की उपाधि देते हुए प्रशंसा की है. इसके साथ ही, उन्होंने सावरकर के आलोचकों पर निशाना भी साधा है. आलोचकों पर निशाना साधते हुए भाजपा के अध्यक्ष शाह ने कहा कि सावरकर के आलोचक समाज और साहित्यिक कार्यों में उनके योगदानों की अकसर अनदेखी कर देते हैं.
इसे भी पढ़ें : सावरकर के भाई की किताब में ईसा मसीह के बारे में अजीब दावे
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों की निंदा करता हूं, जो सावरकर की आलोचना करते हैं और उनकी ‘राष्ट्र भक्ति’ पर सवाल खड़े करते हैं. शाह यहां 29वें अखिल भारतीय सावरकर साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे. सावरकर को समर्पित यह साहित्यिक सम्मेलन अगले तीन दिनों तक चलेगा. सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग उनकी निष्ठा पर सवाल उठाते हैं, उनको पहले उनके साहित्यिक कृतियों, राष्ट्र और समाज में उनके योगदानों को पढ़ना चाहिए.