जिस स्टेशन पर पीएम मोदी बेचते थे चाय उसके आयेंगे ”अच्छे दिन”

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जिस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे उस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प सरकार करेगी. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की माने तो गुजरात के मेहसाणा जिले में आने वाले वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गयी है. जहरीली चाय बेचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 10:36 AM

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जिस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे उस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प सरकार करेगी. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की माने तो गुजरात के मेहसाणा जिले में आने वाले वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गयी है.

जहरीली चाय बेचने वाला पीएम नहीं बन सकता:जदयू

गौर हो कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत मेहसाणा तरंगा हिल मीटर गेज सेक्शन पर वडनगर रेलवे स्टेशन स्थित है. इस सेक्शन को भी ब्रॉड गेज में बदलने का काम किया जाएगा. यदि आपको याद हो तो 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी अकसर यह कहते नजर आते थे कि बचपन के दिनों में वह अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करते थे. वडनगर मोदी का जन्मस्थल भी है.

नरेंद्र मोदी : सत्ता के शीर्ष पर सादगी भरा जीवन

जानिए किस प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा काम

अहमदाबाद के डिविजिनल रेलवे मैनेजर ने पत्रकारों को जानकारी दी कि पर्यटन मंत्रालय ने वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 8 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. यह काम राज्य पर्यटन विभाग की ओर से वडनगर मोढेरा पाटन टूरिस्ट सर्किट के तहत 100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत किये जानें का प्लान है. उन्होंने संभावना जतायी कि इस साल स्टेशन की शक्ल सूरत बदलने का काम किया जा सकता है और साथ ही वडनगर तक ट्रैक को मीटर से ब्रॉड गेज करने का काम भी इस वर्ष पूरा हो सकता है.

नरेंद्र मोदी : सीएम से पीएम बने, पर रूटीन जस का तस

Next Article

Exit mobile version