भारत और अमेरिका के संबंध परिपक्व हुए हैं : जेटली

वाशिंगटन : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों में पिछले दशकों में काफी सुधार हुआ है और दोनों देशों में सरकारें बदलने के बावजूद संबंध और ‘‘मजबूत’ और ‘‘परिवक्व’ हुए हैं.अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना की मेजबानी में आयोजित स्वागत समारोह में जेटली ने कहा कि भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 11:47 AM

वाशिंगटन : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों में पिछले दशकों में काफी सुधार हुआ है और दोनों देशों में सरकारें बदलने के बावजूद संबंध और ‘‘मजबूत’ और ‘‘परिवक्व’ हुए हैं.अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना की मेजबानी में आयोजित स्वागत समारोह में जेटली ने कहा कि भारत सरकार द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों को मजबूत करने के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक है.

द्विपक्षीय संबंधों को दोनों देशों में द्विदलीय समर्थन प्राप्त होने की बात कहते हुए जेटली ने कहा, ‘‘एक तरह से यह द्विदलीय संबंध है. मुझे यकीन है कि इस संबंध के विभिन्न आयामों को मजबूत करने के लिए नये प्रशासन के साथ काम करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात होगी.’ जेटली ने कल अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विलबर रोस से मुलाकात की. ट्रंप प्रशासन के तहत यह दोनों देशों के बीच केबिनेट स्तर की पहली बातचीत है.

अमेरिका में भी जाधव को बचाने की कवायद शुरू, व्हाइट हाउस में याचिका लांच

जेटली ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के संबंध में पिछले कुछ दशकों में अहम सुधार आया है. यह पहले से कहीं मजबूत और परिपक्व हुआ है, फिर चाहे दोनों देशों में सरकार कोई भी आयी हो.’ जेटली ने कहा, ‘‘पिछले तीन साल की तुलना में इस साल में आशावाद थोड़ा ज्यादा है. जहां तक इन बैठकों की बात है, यह एक अच्छी खबर जान पड़ती है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल अमेरिकी वाणिज्य मंत्री से मुलाकात की. कल मैं अमेरिकी वित्त मंत्री से मुलाकात करूंगा.

चीन के साथ मिलकर उत्तर कोरिया को सबक सिखायेंगे डोनाल्ड ट्रंप ?

नये प्रशासन और भारत सरकार के बीच इस स्तर का यह पहला संपर्क होगा.’ अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के साथ कल हुई मुलाकात में जेटली ने ट्रंप प्रशासन के एच-1बी वीजा प्रणाली को कड़ा बनाने के कदम पर भारत की चिंता व्यक्त की. उन्होंने भारतीय पेशेवरों द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में निभाए जाने वाली अहम भूमिका को रेखांकित किया और उम्मीद जताई कि अमेरिकी प्रशासन कोई भी फैसला लेते हुए इस पहलू पर गौर करेगा.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह एच-1बी वीजा कार्यक्रम से जुडे नियमों को कडा बनाने के लिए एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए थे ताकि इस कार्यक्रम के ‘दुरुपयोग’ को रोका जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये वीजा ‘‘बेहद कुशल और उच्चतम वेतन प्राप्त’ अनुरोधकर्ताओं को ही दिए जा रहे हैं. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का असर भारत के 150 अरब डॉलर के आईटी उद्योग पर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version