रिश्वत मामले में दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश हुए अन्नाद्रमुक नेता दिनाकरण
नयी दिल्ली : रिश्वत देने की कोशिश करने के एक मामले में अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरण आज पूछताछ के लिए यहां पुलिस के समक्ष पेश हुए. मामला चुनाव आयोग के एक अधिकारी को पार्टी का दो पत्तियों वाला चिह्न बरकरार रखने के लिए कथित रुप से रिश्वत की पेशकश करने का है. दिनाकरण दोपहर […]
नयी दिल्ली : रिश्वत देने की कोशिश करने के एक मामले में अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरण आज पूछताछ के लिए यहां पुलिस के समक्ष पेश हुए. मामला चुनाव आयोग के एक अधिकारी को पार्टी का दो पत्तियों वाला चिह्न बरकरार रखने के लिए कथित रुप से रिश्वत की पेशकश करने का है.
'Two leaves' symbol alleged bribe case: TTV Dinakaran reaches Delhi to appear before Police in connection with the case pic.twitter.com/YTqDTYihBI
— ANI (@ANI) April 22, 2017
दिनाकरण दोपहर तीन बजे चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट सेल कार्यालय पहुंचे. कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी. मीडियाकर्मियों को परिसर के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था. अन्नाद्रमुक के विवादित नेता को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चेन्नई स्थित उनके आवास पर उन्हें समन दिए थे.