हिमाचल प्रदेश में हिमपात,उपरी इलाकों में भूस्खलन का खतरा
शिमला : हिमाचल प्रदेश के उपरी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बरकरार है क्योंकि उपरी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में अच्छी बारिश हुई. शिमला में हल्की बर्फबारी एवं 37 मिमी बारिश हुई. यहां का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री पर पहुंच गया जबकि भारमौर, केलांग एवं कल्पा में क्रमश: […]
शिमला : हिमाचल प्रदेश के उपरी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बरकरार है क्योंकि उपरी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में अच्छी बारिश हुई. शिमला में हल्की बर्फबारी एवं 37 मिमी बारिश हुई.
यहां का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री पर पहुंच गया जबकि भारमौर, केलांग एवं कल्पा में क्रमश: शून्य से 12 डिग्री, 4.7 डिग्री और 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किए गए. लाहौल-स्पीति जिले के आदिवासी केलांग में 35 सेमी बर्फबारी हुई जबकि कुफरी, फागू, नरकंडा, सांगला और खारा पत्थर में 15 सेमी से 25 सेमी हिमपात हुआ.