MCD Election: भाजपा को फिर ताज के आसार
नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद आये एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. सभी प्रमुख एग्जिट पोल में भाजपा को 200 से अधिक वार्ड में जीत मिलने का दावा किया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी और […]
नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद आये एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. सभी प्रमुख एग्जिट पोल में भाजपा को 200 से अधिक वार्ड में जीत मिलने का दावा किया गया है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दूसरे और तीसरे नंबर के लिए कांटे की टक्कर बतायी गयी है. तीनों निगमों के 272 में 270 वार्ड के लिए मतदान हुए.
दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 54 फीसदी मतदान हुआ. दो सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया. मतगणना 25 अप्रैल को होना है.
#MCDelections2017 : दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने वोट डाला, बोलीं कांग्रेस की जीत पक्की
बिगड़े इवीएम से वोट नहीं दे पाये लोग : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राज्य चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मतदान के दिन ‘खराब’ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) की खबरें दिल्ली के हर हिस्से से आ रही हैं. मान्य वोटर पर्चियां साथ होने के बाद भी कई वोटरों को नगर निगम में अपने मताधिकार का प्रयोग ‘नहीं करने दिया गया.’ राज्य चुनाव आयोग कर क्या रहा है ?’
MCD elections 2017 : केजरीवाल ने चुनाव टालने की मांग की, चुनाव आयोग भी हैरान
भाजपा नेता अरविंदर लवली नहीं दे पाये वोट
पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह इवीएम में गड़बड़ी के कारण दिल्ली के पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता अरविंदर सिंह लवली वोट नहीं दे पाये. लवली ने कहा, ‘मैं सुबह आठ बजे मतदान केंद्र पहुंचा. हालांकि, इवीएम काम नहीं कर थी इसलिए मैं वोट नहीं दे पाया. मैं बाद में वोट करूंगा.’ लवली हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए.
दिल्ली MCD चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी, 10 रुपये में खाने की थाली का वादा