नक्सल हमले के विरोध में कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य के सुकमा जिले में नक्सली हमले के विरोध में इस महीने की 14 तारीख को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ल ने आज यहां बताया कि राज्य के जीरम घाटी में हुये दोबारा नक्सल हमले के विरोध में […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य के सुकमा जिले में नक्सली हमले के विरोध में इस महीने की 14 तारीख को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ल ने आज यहां बताया कि राज्य के जीरम घाटी में हुये दोबारा नक्सल हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने 14 मार्च को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है.
शुक्ल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य के व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों और सामाजिक संगठनों से बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है. बंद से आपात कालीन सेवाओं तथा परीक्षाओं को अलग रखा जायेगा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बघेल ने कहा कि पूरा प्रदेश नक्सल आतंक के साए में जीने को मजबूर है. नक्सलवादी रोज सुरक्षा बल के जवानों, आम आदमी की बर्बरतापूर्वक हत्याएं कर रहे हैं. राज्य सरकार मूकदर्शक, लापरवाह और भीरु बनी हुई है. प्रत्येक नक्सली घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह घटना की जुबानी निंदा कर अगली दुर्दात घटना का इंतजार करने लगते हैं.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलवादियों ने मंगलवार को सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया था. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 11 तथा छत्तीसगढ़ पुलिस के चार जवान शहीद हो गए.छत्तीसगढ़ सरकार ने जहां इस हमले की दंडाधिकारी तथा विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मामले की एनआईए से जांच करवाने की घोषणा की है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस्तीफे की मांग की है.