संघ के विरुद्ध बयान पर राहुल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया

लखीमपुर खीरी : महात्मा गांधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जिम्मेदार ठहराने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के विरोध में मुकदमा दर्ज कराने के लिये उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक अधिवक्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. स्थानीय अधिवक्ता शानू शुक्ला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी श्रीवास्तव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 5:53 PM

लखीमपुर खीरी : महात्मा गांधी की हत्या के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जिम्मेदार ठहराने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के विरोध में मुकदमा दर्ज कराने के लिये उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एक अधिवक्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

स्थानीय अधिवक्ता शानू शुक्ला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पी श्रीवास्तव की अदालत में दाखिल परिवाद में कहा है कि राहुल ने गत छह मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित चुनाव सभा में महात्मा गांधी की हत्या के लिये संघ को जिम्मेदार ठहराया था, लिहाजा अदालत से आग्रह है कि वह इसके लिए राहुल पर मानहानिकारक भाषण देने का मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दे.

शुक्ला ने कहा कि राहुल का संघ के प्रति बयान अत्यन्त मानहानिकारक है. इससे उन्हें तथा संघ के प्रति आस्था रखने वाले उनके जैसे अनेक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. अदालत इस मामले में अगली सुनवाई चार अप्रैल को करेगी.

Next Article

Exit mobile version