वीरभद्र ने कहा, गुजरात के विकास का श्रेय मोदी नहीं ले सकते
नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात के विकास का श्रेय नहीं ले सकते क्योंकि यह पहले से ही विकसित राज्य रहा है. इसके साथ ही सिंह ने कहा कि ‘‘मोदी का जादू’’ सिर्फ मीडिया की देन है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह करीब एक साल […]
नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात के विकास का श्रेय नहीं ले सकते क्योंकि यह पहले से ही विकसित राज्य रहा है. इसके साथ ही सिंह ने कहा कि ‘‘मोदी का जादू’’ सिर्फ मीडिया की देन है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह करीब एक साल पहले हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले केंद्रीय मंत्री थे. उन्होंने कहा कि मोदी कोई ‘‘सुपर मैन’’ नहीं हैं जैसा उन्हें पेश किया जा रहा है और विकास का उनका माडल ऐसा नहीं है जिसका अनुकरण किया जाए.उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा को चुनाव प्रचार में ‘‘शुरुआती बढ़त’’ मिली है क्योंकि उसने शुरुआत पहले की. लेकिन उनका मानना है कि कांग्रेस प्रभावी अभियान तथा मोदी के खिलाफ ‘‘तथ्यों’’ को रेखांकित कर इस बढ़त को पाट सकती है और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
सिंह ने यहां कहा, ‘‘ मोदी की कोई लहर नहीं है. यह मीडिया, खासकर इलेक्ट्रोनिक मीडिया की उपज है. उनके बारे में कोई विशेष बात नहीं है.’’ चौथी बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले 80 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘ मोदी को सुपरमैन के रुप में पेश किया जा रहा है, जो तथ्य नहीं है.’’ मोदी के इस अभियान कि उनके नेतृत्व में गुजरात में विकास हुआ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने समकक्ष को कोई श्रेय देने को तैयार नहीं हैं.