आप की पांचवीं सूची जारी, सुप्रिया सूले के खिलाफ पूर्व आईपीएस को टिकट
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज 56 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की जिसमें महाराष्ट्र के बारामती से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की सांसद पुत्री सुप्रिया सूले के सामने पूर्व आईपीएस अधिकारी खोपडे को टिकट दिया गया है. आप पार्टी ने आज असम की 6, बिहार की 8, गुजरात की […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज 56 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की जिसमें महाराष्ट्र के बारामती से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की सांसद पुत्री सुप्रिया सूले के सामने पूर्व आईपीएस अधिकारी खोपडे को टिकट दिया गया है.
आप पार्टी ने आज असम की 6, बिहार की 8, गुजरात की 2, केरल की 6, महाराष्ट्र की 17, मध्य प्रदेश की 7, उत्तर प्रदेश की 9 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. महाराष्ट्र से आप के टिकट पर दो पूर्व पुलिस अधिकारी किस्मत आजमाएंगे.बारामती से सुप्रिया सूले के खिलाफ उतर रहे खोपडे मुंबई रेलवे के पूर्व पुलिस आयुक्त हैं.