जेठमलानी का दावा, राहुल और केजरीवाल से ज्यादा काबिल नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के हकदार हैं जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी और आप के अरविंद केजरीवाल इस कुर्सी के लिए ‘नाकाबिल’ नहीं हैं. भाजपा से निष्कासित जेठमलानी ने यहां वकीलों की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने इस पर (प्रधानमंत्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 9:28 PM

नयी दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के हकदार हैं जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी और आप के अरविंद केजरीवाल इस कुर्सी के लिए ‘नाकाबिल’ नहीं हैं.

भाजपा से निष्कासित जेठमलानी ने यहां वकीलों की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने इस पर (प्रधानमंत्री के उम्मीदवार) बहुत गंभीरता से विचार किया और सभी दलों का मूल्यांकन किया तथा इस नतीजे पर पहुंचा कि अन्य सभी को मिला देने पर भी मोदी सबसे बेहतर हैं.’’

अन्य दलों के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के संबंध में उन्होंने कहा कि वह नहीं समझते कि राहुल गांधी किसी भी तरह इस पद के योग्य हैं. वह बौद्धिक रुप से इस कार्य के लिए सक्षम नहीं हैं.उन्होंने कहा कि इसके बाद इस दौड़ में ‘‘लेट लतीफ’’ केजरीवाल आते हैं. जब आप बनी, तब मैंने उसका न सिर्फ स्वागत किया बल्कि उसे अच्छा खासा चंदा भी दियावकीलों के इस ‘‘लॉयर्स फॉर मोदी एंड मोदी फॉर लॉयर्स’’ कार्यक्रम में बहुत सारे मोदी समर्थक वकील एकत्र हुए.

Next Article

Exit mobile version