रामदेव के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप, सीईओ ने मांगी रिपोर्ट
नवसारी: गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी :सीईओ: ने आज जिला कलेक्टर से इस बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा कि योग गुरु रामदेव ने यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी कर क्या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जैसा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है. सीईओ अनिता करावल ने गांधीनगर में बताया, […]
नवसारी: गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी :सीईओ: ने आज जिला कलेक्टर से इस बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा कि योग गुरु रामदेव ने यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी कर क्या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जैसा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है.
सीईओ अनिता करावल ने गांधीनगर में बताया, ‘‘मैंने कलेक्टर से रिपोर्ट सौंपने को कहा है. हम शिकायत में किए गए दावों का सत्यापन करने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे.’’ शहर के आरटीआई कार्यकर्ता कानू सुखादिया ने छह मार्च को नवसारी के कलेक्टर के पास रामदेव के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करा कर यह आरोप लगाया था.
रामदेव पर पांच मार्च को नवशारी शहर के रामजी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा के लिए वोट मांगने के आरोप लगाए गए हैं.