गुजरात के पूर्व आईपीएस अफसर डीजी बंजारा ने किया दावा, कहा – एनकाउंटर न किया होता, तो आज जिंदा न होते पीएम मोदी

नयी दिल्ली : गुजरात के पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) डीजी बंजारा ने फर्जी एनकाउंटर के मामले में दावा करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने वह एनकाउंटर न किया होता, तो आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदा न बचे होते. सोमवार को अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईपीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 9:10 AM

नयी दिल्ली : गुजरात के पूर्व भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) डीजी बंजारा ने फर्जी एनकाउंटर के मामले में दावा करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने वह एनकाउंटर न किया होता, तो आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदा न बचे होते. सोमवार को अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईपीएस अफसर ने फर्जी एनकाउंटर से जुड़े कई अहम तथ्यों का खुलासा किया है. इस कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जितने भी एनकाउंटर किये हैं, वह सभी कानून दायरे में रहकर किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : इशरत जहां मुठभेड़ मामले में डीजी बंजारा व पीपी पांडेय को मिली जमानत

जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद पूर्व आईपीएस अफसर डीजी बंजारा अभी तक करीब-करीब 56 जनसभाओं और कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार को वह अहमदाबाद में अपने सम्मान में आयोजित की गयी एक रोड शो और फिर सम्मान कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इस कार्यक्रम में डीजी बंजारा को 10 रुपये के सिक्कों से तौला गया और बाद में बंजारा ने मंच से लोगों को संबोधित किया.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए डीजी बंजारा ने कहा कि आज से ठीक 10 साल पहले मुझे गिरफ्तार किया गया था. मुझ पर जो आरोप लगाये गये उस बारे में कहना चाहता हूं कि अगर मैंने वह एनकाउंटर नहीं किये होते, तो आज गुजरात कश्मीर बन गया होता. इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए बंजारा ने आगे कहा कि उनके सभी एनकाउंटर कानून के दायरे में रहते हुए किये गये और अगर नहीं किये जाते, तो आज पीएम मोदी जिंदा नहीं होते.

गौरतलब है कि डीजी बंजारा गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. अभी तक उन्होंने यह खुलासा तो नहीं किया है कि वह अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत किस पार्टी से करेंगे, लेकिन उनकी सक्रियता और उनके बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भाजपा के साथ इस सफर की शुरूआत कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version