ट्रेन ड्राइवर 36 घंटे की भूख हड़ताल पर, मांगों के समर्थन में कर रहे हैं आंदोलन

रांची/नयी दिल्ली : काम के दौरान असुरक्षा और लंबी ड्यूटी अवधिको कम करने की मांग पर रेलवे के ड्राइवरोंऔर गार्डोंने मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया. सुबह आठ बजे से ड्यूटी पर और ड्यूटी से अलग रहते हुए ड्राइवरों और गार्डों ने 36 घंटे का अनशन शुरू किया, जो बुधवार तक चलेगा. ऑल इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 11:27 AM

रांची/नयी दिल्ली : काम के दौरान असुरक्षा और लंबी ड्यूटी अवधिको कम करने की मांग पर रेलवे के ड्राइवरोंऔर गार्डोंने मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया. सुबह आठ बजे से ड्यूटी पर और ड्यूटी से अलग रहते हुए ड्राइवरों और गार्डों ने 36 घंटे का अनशन शुरू किया, जो बुधवार तक चलेगा.

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि जो लोग जहां हैं, वहीं आंदोलन करेंगे. सभी लोग भूखे रह कर काम करेंगे. जब काम खत्म कर लेंगे, तो अपने-अपने मुख्यालय में आकर आंदोलन में शामिल हो जायेंगे. केंद्रीय समिति नयी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रही है. उन्होंने बताया कि आंदोलन के कारण रेल सेवा को बाधित नहीं किया जायेगा.

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन और ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल ने संयुक्त रूप से अनशन का आह्वान किया है. संगठनों ने एक बयान में कहा है हम अपने साथ होनेवाले अन्याय के प्रति सरकार का ध्यान खींचना चाहते हैं, ताकि हमारी पीड़ा का बातचीत से हल निकाला जा सके.

तय तिथियों पर दिल्ली के जंतर मंतर पर 36 घंटे लगातार अनशन और स्थानीय रेल ड्राइवर व गार्ड बिना कुछ खाये-पीये इसका विरोध करेंगे. इस दौरान कोई भी रेल ड्राइवर रनिंग रूम व ट्रेनिंग सेंटर में भोजन नहीं लेंगे.

प्रमुख मांगें

  • सभी रनिंग स्टाफ को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाये.
  • सभी लोको को वातानुकूलित किया जाये.
  • एसीपी को 2800 रुपये ग्रेड के हिसाब से सातवें पे कमीशन में वेतन निर्धारित किया जाये.
  • एम्पावर कमेटी को भंग किया जाये.
  • माइलेज का निर्धारण आरएससी 1981 के हिसाब से किया जाये.
  • भत्तों की घोषणा अविलंब की जाये.
  • सभी ट्रेनोंके ब्रेकयान को सुधारा जाये.

Next Article

Exit mobile version