चुनाव लड़कर कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहते हैं राहुल गांधी, एक तीर से दो निशाने की जुगत में

नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी में पिछले कई दिनों से लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा हो रही है. अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के अंदर और बाहर राहुल गांधी की चर्चा सबसे टॉप पर है. लेकिन अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 2:24 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी में पिछले कई दिनों से लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा हो रही है. अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के अंदर और बाहर राहुल गांधी की चर्चा सबसे टॉप पर है. लेकिन अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की तैयारी मैं हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राहुल गांधी चुनाव लड़कर ही अध्यक्ष पद पर बैठना चाहते हैं. राहुल गांधी ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि कांग्रेस की लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना पार्टी के अंदर और बाहर होती रही है.

इसे भी पढ़ें,हार के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी, कांग्रेस में ढांचागत बदलाव करने की आवश्यकता

राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़कर एक तीर से दो निशाना लगाना चाहते हैं. एक तो वैसे लोग जो पार्टी के अंदर उनके नेतृत्व कौशल पर सवाल उठाते रहे हैं उनको वो जवाब देना चाहते हैं और दूसरा परिवारवाद का आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी को.
राहुल गांधी के एक करीबी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी की टक्कर में अभी तक कोई दूसरा नेता नहीं है इसलिए उनका अध्यक्ष चुना जाना तय है. गौरतलब हो चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस को संगठन चुनाव के लिए आखिरी मोहलत दे दी है. वैसे में कयास लगाया जा रहा है कि इसी साल अक्तूबर तक कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version