Loading election data...

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम मोदी की तारीफ में गढ़े कशीदे

नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर देश में केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे गढ़े हैं. अपने एक ब्लॉग में गेट्स ने लिखा है कि पिछले तीन साल में स्वच्छता और खुले में शौच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 8:36 AM

नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर देश में केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे गढ़े हैं. अपने एक ब्लॉग में गेट्स ने लिखा है कि पिछले तीन साल में स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाये गये कदम काफी सराहनीय हैं.

बिल ने अपने ब्लॉग में लिखा कि पीएम मोदी ने ऐसी समस्या को उठाया है, जिसके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते. बिल गेट्स ने लिखा कि पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने जन-स्वास्थ्य को लेकर काफी साहसिक टिप्पणी की है, जो अभी तक हमने किसी निर्वाचित सदस्यों की ओर से नहीं सुना है. अब भारत में इसका काफी असर देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : फोर्ब्स की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर, 324 स्थान फिसले ट्रंप

गेट्स ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही अपने पहले संबोधन में इसके बारे में कहा था. बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में मोदी के भाषण का अंश भी डाला है. गेट्स ने लिखा कि हम 21वीं सदी में रह रहे हैं. क्या हमें कभी इस बात को लेकर तकलीफ महसूस हुई कि हमारी माताएं और बहनें खुले में शौच करने को मजबूर हैं? गांव की गरीब महिलाएं रात के अंधेरे का इंतजार करती हैं ताकि वे शौच के लिए जा सकें.

ब्लॉग में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने कहा कि मेरे ख्याल से अभी तक किसी अन्य बड़े नेता ने इस तरह ऐसे मुद्दे को नहीं उठाया है. उन्होंने लिखा कि मोदी ने सिर्फ भाषण नहीं दिया, बल्कि उस पर काम भी किया है. मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2019 तक लगभग 7.5 करोड़ शौचालय बनाने की बात कही है. इस पर लगातार काम भी चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version