छतरपुर में दो वोट से हारी आप, पुनर्मतगणना की मांग

नयी दिल्ली : दिल्ली महानगरपालिका चुनावों में करारी हार झेलनेवाली आम आदमी पार्टी ने छतरपुर सीट पर पुनर्मतगणना की मांग की है. यहां भाजपा प्रत्याशी अनिता तंवर ने महज दो वोट से आपकीप्रत्याशी पिंकी त्यागी कोहरादिया. इसके बाद ‘आप’ ने यहां फिर से काउंटिंग कराने की चुनाव अधिकारी से अपील की है. दिल्ली में सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 2:41 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली महानगरपालिका चुनावों में करारी हार झेलनेवाली आम आदमी पार्टी ने छतरपुर सीट पर पुनर्मतगणना की मांग की है. यहां भाजपा प्रत्याशी अनिता तंवर ने महज दो वोट से आपकीप्रत्याशी पिंकी त्यागी कोहरादिया. इसके बाद ‘आप’ ने यहां फिर से काउंटिंग कराने की चुनाव अधिकारी से अपील की है. दिल्ली में सरकार चला रही ‘आप’ को एमसीडी चुनावों में 272 में से 44 सीटें मिलीं हैं. हालांकि, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा था कि उन्होंने अब तक जो काम किये हैं, उसके दम पर उनकी पार्टी दिल्ली एमसीडी चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ कर अपना मेयर बनायेगी, लेकिन चुनाव परिणामों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने कहाहैकि केजरीवाल उनके(अन्नाके) बताये रास्ते पर नहीं चले, इसलिए उनकी पार्टी को इतनी बड़ी शिकस्त मिली है.

Next Article

Exit mobile version