व्यापार को और सरल बनायेगा व्हाट्सएप , भारत की होगी अहम भूमिका

नयी दिल्ली : मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ऐसे समाधानों पर काम कर रहा है जिसमें कंपनियों को अपने ग्राहकों के संपर्क में रहने के लिए इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल में सक्षम बनाया जा सके. इसके साथ कंपनी ने कहा है कि इस समाधान में भारत की ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ होगी. जानें, इन मैसेजिंग एप्स के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 5:51 PM

नयी दिल्ली : मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ऐसे समाधानों पर काम कर रहा है जिसमें कंपनियों को अपने ग्राहकों के संपर्क में रहने के लिए इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल में सक्षम बनाया जा सके. इसके साथ कंपनी ने कहा है कि इस समाधान में भारत की ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ होगी.

जानें, इन मैसेजिंग एप्स के बारे में भी…

व्हाट्सएप के प्रवक्ता मैट स्टेनफील्ड ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हम निश्चित रुप से उत्पाद बनाने के चरण में हैं.’ यह समाधान छोटे व बडे उद्यमों के लिए होगा और इस दिशा में काम चल रहा है.

Whatsapp में आप इस तरह कर सकते हैं इंस्टेंट रनिंग इमेजेज फीचर्स को डाउनलोड

उन्होंने कहा, भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है. कंपनी की अपने मंच पर तीसरी पार्टी के विज्ञापन दिखाने की योजना नहीं है और वह अपने प्लेटफार्म से धन कमाने के तरीकों पर विचार कर रही है. कंपनियों के साथ काम करना इस दिशा में एक कदम हो सकता है.

पुराने आईफोन व एंड्रायड हैंडसेट में अब काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले साल कहा था कि व्हाट्सएप टूल का परीक्षण करेगी और उपयोक्ताओं को इस प्लेटफार्म के जरिए बैंक व विमानन कंपनियों जैसे संगठनों से संवाद की अनुमति देगा. उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप लोगों के लिए नि:शुल्क है. व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बडा बाजार है. कंपनी के एक अरब से अधिक उपयोक्ताओं में से लभाग 20 करोड भारत में हैं.

Next Article

Exit mobile version