दिल्ली नगर निगम: खिला कमल, ”आप” की हालत पतली
नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर भाजपा का कब्जा हो गया है. एमसीडी की तीनों नगर निगमों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली) की 270 सीटों के नतीजों में भाजपा ने 180 सीटों पर जीत हासिल की. एमसीडी चुनाव के नतीजों ने बिछा दी 2018 की बिसात, अब विरोधियों को परास्त कर भाजपा […]
नयी दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर भाजपा का कब्जा हो गया है. एमसीडी की तीनों नगर निगमों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली) की 270 सीटों के नतीजों में भाजपा ने 180 सीटों पर जीत हासिल की.
आम आदमी पार्टी 48 और कांग्रेस 27 सीटों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रही. भाजपा नेताओं ने पार्टी की शानदार जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को दिया है. वहीं, कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी ने हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ा है. हालांकि नतीजे आने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा को बधाई दी. हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने पद से इस्तीफा दे दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा पर भरोसा जताने और दिल्ली नगर निगम चुनावों में उसे शानदार जीत दिलाने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस जीत को छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने जीत का जश्न न मनाने का फैसला किया है.