12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव राय भटनागर सीआरपीएफ के प्रमुख नियुक्त, खुफिया तंत्र को मजबूत करेगी सरकार

नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवानों के मारे जाने के दो दिन बाद सीआरपीएफ को उत्तर प्रदेश कैडर के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माने जानेवाले वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर के रूप में उसका पूर्णकालिक कप्तान मिल गया है. सरकार ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए खुफिया […]

नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवानों के मारे जाने के दो दिन बाद सीआरपीएफ को उत्तर प्रदेश कैडर के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी माने जानेवाले वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर के रूप में उसका पूर्णकालिक कप्तान मिल गया है. सरकार ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए खुफिया सूचना एकत्र करने के तंत्र को दुरुस्त करने का भी आदेश दिया. सीआरपीएफ का पूर्णकालिक प्रमुख नहीं रहने की वजह से सरकार की काफी आलोचना हुई थी.

छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों के घने जंगलों में सक्रिय नक्सलियों की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए केंद्र की फोलिएज पेनीट्रेशन रडार समेत आधुनिक हवाई निगरानी उपकरण खरीदेगी.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि जमीन से शुरुआती रिपोर्ट इस बात का संकेत देती है कि तकरीबन 100 सदस्यीय सीआरपीएफ टीम पर जब छत्तीसगढ़ के सुकमा में हमला किया गया, बल ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं कियाथा. इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता मेंबुधवारकोएक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में मानव खुफिया नेटवर्क को मजबूत बनाने का फैसला किया गया, ताकि नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षा बलों के हताहत होने की संख्या को कम किया जा सके.

बैठक में खुफिया सूचना जुटाने के तंत्र को दुरस्त करने, चल रहे अभियानों का सतर्कतापूर्वक विश्लेषण, समस्या के क्षेत्रों की पहचान करना और बेहतर परिणामों के लिए उनका समाधान करना शामिल है.

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि समेत कई शीर्ष सुरक्षा अधिकारीमौजूद थे, जिन्होंने नक्सल विरोधी रणनीति को ठीक और प्रभावी बनाने पर जोर दिया. इसके साथ ही 1983 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी आरके पचनंदा को इंडो-तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त कर दिया. वह जून अंत में कृष्‍ण चौधरी के रिटायर होने के बाद पदभार संभालेंगे.

ये हैं सीआरपीएफ के नये कप्तान
सरकार ने वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्तहै. 1983 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर तीन लाख कर्मियोंवाले सीआरपीएफ का ऐसे समय में नेतृत्व करेंगे, जब बल नक्सल हिंसा और जम्मू-कश्मीर में बढ़ते विरोध-प्रदर्शन से निबटने का प्रयास कर रहा है. इससे पहले वह नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के डायरेक्‍टर जनरल थे. वे इससे पहले सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍यूरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) में तैनातथे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें